शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत

मुम्बई । मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सप्ताह के दूसरे ही करोबारी दिन केंद्रीय बजट पेश किये जाने से पहले ही बाजार उछला है। शुरुआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स 600 अंक से अधिक बढ़ा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) में 159 अंक की बढ़त आई है। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 603.39 अंक करीब 1.04 फीसदी बढ़कर 58,617.56 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 159.25 अंक तकरीबन 0.92 फीसदी की तेजी के साथ ही 17,499.10 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.45 फीसदी की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी ट्विन्स, सन फार्मा, इंफोसिस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी ऊपर आये हैं। वहीं दूसरी ओर आईटीसी और पॉवरग्रिड के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर थे। इससे पहले गत सत्र में सेंसेक्स 813.94 अंक करीब 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ ही 58,014.17 अंक जबकि निफ्टी 237.90 अंक बढ़कर 17,339.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।