मुम्बई । भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की नजरें इस बार अपने पांचवें विश्व कप खिताब पर हैं। अब तक भारतीय टीम ने चार बार विश्कप जीता है। भारतीय टीम के कप्तान यश धुल भी टीम को जीत दिलाकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें कप्तान बनना चाहेंगे। अब तक भारत की ओर से मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उम्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने विश्व कप जीता है। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर रिकार्ड 10वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस जीत से उत्साहित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि अब टीम का लक्ष्य खिताब अपने नाम करना रहेगा। भारतीय टीम ने इस बार बेहद विपरीत हालातों में यहां तक का सफर तय किया है। टीम के कप्तान यश सहित छह खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरु होने के बाद संक्रमित हुए थे, ऐसे में टीम को कुछ मैच अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही खेलना पड़ा। इसके बाद भी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। भारतीय टीम के साथ लक्ष्मण काफी मेहनत कर रहे हैं। मैच से पहले उन्होंने खिलाड़ियों को थ्रो-डाउन का अभ्यास भी कराया था। इसका एक वीडियो आईसीसी ने साझा भी किया है। वहीं भारत से हार के साथ ही गत वर्ष की विजेता बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है।