मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी लगाकर जनता की कमर तोड़ रही है केंद्र सरकार सिसोदिया

नयी दिल्ली |दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सेनिटाइजर ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वैक्सीन थर्मामीटर ऑक्सीमीटर जैसी आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर लाए जाने की मांग की है ताकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे आम आदमी पर टैक्स का भार न पड़े।श्री केजरीवाल ने शनिवार को जीएसटी कॉउंसिल की मीटिंग में सेनिटाइजर ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वैक्सीन थर्मामीटर ऑक्सीमीटर जैसी आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर लाए जाने की मांग की ताकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे आम आदमी पर टैक्स का भार न पड़े लेकिन केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों के वित्तमंत्रियों ने इसपर आपत्ति जताई और इन वस्तुओं पर टैक्स बनाए रखने का निर्णय लिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देशभर के लोगों जीएसटी कॉउंसिल की बैठक पर निगाह लगी हुई थी लोग सरकार के निर्णय का इंतजार कर रहे थे कि सरकार महामारी से लड़ने के लिए जरुरी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर करेगी लेकिन काउंसिल में बीजेपी शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों सहित केंद्रीय वित्त मंत्री ने इसके उलट निर्णय लिया।