चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शुक्रवार को विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत कांटी में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने ग्रामवासियों से कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए टीके की दोनो डोज जरूर लगवाएं। 15 से 18 वर्ष के किशोर, किशोरियो सहित बूस्टर डोज भी लग रहा है। इस बीमारी से जंग जीतने को टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। इस दौरान गांव में चैपाल लगाकर खाद्यान्न वितरण, पेंशन, राशनकार्ड, शौचालय, आवास, वरासत आदि विभिन्न बिंदुओं की ग्रामीणों से जानकारी की। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार कम खाद्यान्न तौल में दे रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। जिनके पास राशनकार्ड नहीं है उन्हें बनवाएं और जिन अपात्र लोगों के बने हैं उन्हें तत्काल निरस्त कराया जाए। पेंशन योजनाओं पर ग्राम प्रधान, सचिव को निर्देश दिए कि जो पात्र लोग हैं उनको तत्काल पेंशन के लिए आवेदन पत्र भराएं। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि अब पेंशन एक हजार रुपए प्रतिमाह शासन ने कर दी है। लेखपाल से कहा कि जो खेल के मैदान में कब्जा है उसे खाली कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश है कि प्रत्येक गांव में गौशाला व खेल का मैदान अवश्य होना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में तैनात सफाई कर्मी जब से तैनात हुआ तभी से गांव में सफाई करने नहीं आया है। इस पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि इस गांव के सफाई कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें। थानाध्यक्ष पहाड़ी अजीत कुमार पांडेय ने कहा कि आगामी विधानसभा में भयमुक्त, निर्भीक और निडर होकर मतदान करें। इसके लिए पुलिस की पहल भरोसा अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष से कहा कि क्षेत्र में जहरीली व अवैध शराब के खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, तहसीलदार रामकेवल त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पहाड़ी डा. उदय प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी, सचिव, लेखपाल, प्रधान, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post