31 जनवरी तक करें नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन

देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष निगम/निकाय/ परिषद/ उपक्रम/ संस्थान बोर्ड को निर्देशित किया है कि निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुसार व्यक्तिगत एवं संस्थागत श्रेणी के अन्तर्गत नारी शक्ति पुरस्कार के लिए नामांकन कराया जाये। नामांकन आनलाइन पोर्टल www.awards.gov.in पर  31 जनवरी 2022 तक उपलब्ध किया जाएगा। नारी शक्ति पुरस्कार महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण या इससे संबंधित अथवा आनुषांगिक क्षेत्रों में वरियतः असाधारण परिस्थितियों में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यक्तियों समूहों संगठनों गैर-सरकारी संगठनों आदि को दिए जा सकते हैं। नारी शक्ति पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों समूहों गैर-सरकारी संगठनों संस्थानों आदि को प्रदान किये जा सकते हैं, जिन्होंने महिलाओं को निर्णयकारी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया हो, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में महिलाओं को कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित किया हो, ग्रामीण महिलाओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था हेतु कार्य किया हो, महिलाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, कला, संस्कृति आदि जैसे गैर पारंपरिक क्षेत्रों में ठोस रूप में और सुरक्षा एवं संरक्षा, स्वास्थ्य एवं सेहत, शिक्षा, कौशल विकास, महिलाओं का आवर एवं सम्मान आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण ढंग से बढ़ावा दिया हो।  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुसार संबंधित पात्र महिलाओं का नामांकन कराते हुये उसकी सूचना जिला परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये।