फतेहपुर। विधानसभा चुनाव 2022 नामंकन के दूसरे दिन हुसैनगज विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार निवर्तमान विधयाक एवं राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप धुन्नी सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया। दूसरे दिन केवल एक प्रत्याशी ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है। अब तक भाजपा की ओर से दो प्रत्याशियों ने ही नामांकन कराया है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हुसैनगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप धुन्नी सिंह ने शहर के तांबेश्वर मोहल्ला स्थित श्री शक्ति पीठ तांबेश्वर मंदिर पहुँचकर भगवान भोलेनाथ के दरबार में माथा टेकने के पश्चात पूजा अर्चना व आशीर्वाद लेकर नामांकन स्थल कलक्ट्रेट पहुंचे। राज्यमंत्री के साथ समर्थकों के अन्य वाहनों को विद्यार्थी चैराहा स्थित बैरिकेट्स पर पुलिस कर्मियों द्वारा रोक दिया गया। जिसके पश्चात भजपा प्रत्याशी रणवेंद्र प्रताप धुन्नी सिंह अपने दो प्रस्तावकों के साथ एक वाहन से कलक्ट्रेट गेट पहुँचे। जहां से पैदल नामांकन केंद्र में प्रस्तावकों की मौजूदगी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पश्चात आत्म विश्वास से लबरेज़ होकर परिसर से बाहर आए रणवेंद्र प्रताप धुन्नी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का विकास किया है। सरकार में राज्यमंत्री रहते क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराया है। बेहतर सुशासन एवं विकास के लिए पहचान रखने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है। जिले की जनता हुसैनगज विधानसभा सहित जनपद की सभी छह विधानसभा सींटो से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाकर उन्हें विधानसभा भेजने का काम करेगी। जिससे प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने का काम करेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post