सोनभद्र। सोनभद्र जनपद में 73वां गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व गरिमापूर्ण ढ़ंग से, कोविड-19 गाइड लाइन व आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ मनाया गया, जिसमें झण्डा फहराना, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस परेड कार्यक्रम का आयोजन आकर्षण रहा।पुलिस लाइन चुर्क में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टी0के0 सिंह द्वारा प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, व सलामी तथा पुलिस परेड निरीक्षण किया और प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अपने सम्बोधन में जनपद वासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र,लोकतंत्र को और मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने भारत के महान स्वतंत्र सेनानियों, अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत व संघर्ष का परिणाम है कि आज हम गणतंत्र दिवस एक उत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर वोट प्रतिशत को शत-प्रतिशत तक लाने का प्रयास करें, ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना को मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टी0के0 शिबु व पुलिस अधीक्षक द्वारा शान्ति का प्रतीक कबूतर को आसमान में छोड़कर पुलिस लाइन में परेड कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों,कर्मियों को संविधान संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी परेड कमाण्डरों का परिचय प्राप्त किया गया तथा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ-साथ परेड कमाण्डर सहित सभी कमाण्डरों को सील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव, न्यायाधीश संजय शुक्ला, डीएम टीके शीबू, डीआईजी,एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, न्यायाधीश संजीव त्यागी, सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी अरुण कुमार श्रीवास्तव, सहायक कमाण्डेट 48वीं वाहिनी सीताराम, एडीएम राकेश कुमार सिंह, एएसपी मुख्यालय विनोद कुमार, एएसपी ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र, अधिकारीगण व कर्मचारीगण व अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहंे।