पुलिस लाइन में झंडारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

चित्रकूट। पुलिस लाइन्स में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। क्षेत्राधिकारी लाइन्स हर्ष पांडेय ने परेड की प्रथम कमांड, द्वितीय कमांड एसआई एपी अब्दुल कदीर पुलिस लाइन्स, तीसरी कमांड एसआई एपी अयोध्या प्रसाद ने की। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया। परेड हर्ष फायर करने के उपरान्त मार्च पास्ट करती हुई मंच की ओर प्रस्थान कर राष्ट्रीय ध्वज व मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलायी।मुख्य अतिथि ने प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, मुख्य आरक्षी उमेशचन्द्र तिवारी को सराहनीय सेवा सम्मान, राजापुर थाना के एसआई सूबेदार बिन्द को उत्कृष्ट सेवा पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में जनपद के लोगों तक मदद पहुंचाने, कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने वाले डायल यूपी 112 के नौ कर्मियों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र दिया। इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अंगवस्त्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने भव्य परेड की सराहना करते हुए शानदार आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक के प्रति धन्यवाद जताया। समारोह का संचालन पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे व एसआई एपी आफाक खां पुलिस लाइन ने किया। मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल टोली नंबर एक को मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिये प्रथम स्थान, टोली नंबर छह को द्वितीय स्थान प्रदान किया। गणतंत्र दिवस समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव व समस्त प्रभारी निरीक्षक, चैकी प्रभारी व शाखा प्रभारी, प्रधान लिपिक आलोक सिंह, स्टेनो पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार राव, वाचक संतराम सिंह आदि अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय ने पुलिस कार्यालय व जनपद के समस्त थाना, चैकी प्रभारियों में ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी।