सपा छात्र सभा ने अभियान चला योजनाओं के भरवाए फार्म

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव को फतह करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सपा सरकार आने पर तीन सौ यूनिट फ्री बिजली व महिलाओं को पंद्रह सौ रूपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाने का ऐलान किया। साथ ही इसके फार्म भरवाए जाने का अभियान भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। गुरूवार को सपा छात्र सभा ने खागा विधानसभा के कस्बा सोहन ईंटगांव में अभियान चलाकर मोबाइल में आनलाइन फार्म भरवाने का काम किया। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष परवेज़ आलम की अगुवाई में खागा विधानसभा के कस्बा सोहन ईटगांव में डोर टू डोर जाकर मोबाइल में ऑनलाइन फार्म भराया गया। ऑनलाइन फॉर्म में कनेक्शन धारक का नाम, मोबाइल नंबर, परिवार में सदस्यों की संख्या व प्रति महीना जितना भी बिल अभी तक आ रहा था उसकी जानकारी भरी गई। पेंशन योजना के बारे में महिलाओं को बताया गया। साथ ही परवेज आलम ने लोगों से बताया समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर घरेलू कनेक्शन को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। सिंचाई के लिए पूरी तरह से बिजली मुफ्त होगी और छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा। इस मौके जिला उपाध्यक्ष अलबक्श सौदागर, नगर अध्यक्ष अनिकेत अग्रहरि, सत्येंद्र कुमार, अजय लोधी, आयुश माथुर, समेत कई लोग मौजूद रहे।