ईरानी ने की बाल श्रम की जानकारी देने की अपील

नयी दिल्ली |केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बाल श्रम के मामलों की जानकारी पेंसिल पोर्टल पर या चाइल्डलाइन 1098 पर देने की अपील की है।श्रीमती ईरानी ने शनिवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवसष् के अवसर पर जारी एक संदेश में कहा कि शिक्षा और खुशहाल बचपन हर बच्चे का अधिकार है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर सभी बाल श्रम की समस्‍या से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरानी चाहिए। उन्होंने कहा लोगों की भागीदारी से ही हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे बच्चों को वह बचपन मिले जिसके वे हकदार हैं।