फतेहपुर। 73 वें गणतंत्र दिवस के जश्न में समूचा जनपद सराबोर हो गया। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण कर सलामी दी। तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब व महात्मा बुद्ध की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। पुलिस लाइन की परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। उन्होने अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया। वहीं सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में भी ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सभी कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत आयोजित किए गए। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित अधिकारियों को शपथ दिलाई। पुलिस लाइन में आयोजित परेड को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि हम सबको एक सूत्र में बंधने वाली भारतीयता का यह उत्सव है। सन 1950 में आज ही के दिन गौरवशाली पहचान को औपचारिक स्वरूप प्राप्त हुआ और भारत विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ। उन्होंने जनमानस से अपील किया कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु प्रोटाकल का पालन करे और शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाएं। साथ ही विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में लगे सभी कार्मिक अपनी अवधि में बूस्टर डोज भी लगवाएं। अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियांे को मेडल व प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने प्रदान किया। केपी पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन स्कूल के छात्र छात्राओं ने नृत्य और कला का प्रदर्शन कर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किए। फायर ब्रिगेड ने पानी के फौहारों के रूप में तिरंगा प्रदर्शित किया। डीएम ने जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास केन्द्र में स्थापित भारत-पाकिस्तान, द्वितीय विश्व युद्ध में शहीदों के शहीद स्तंभ में पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया और शहीदो के परिजनों को अंगवस्त्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा, निधि बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अपर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर दिनेश चंद्र मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लाइन प्रगति यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह सभी सरकारी कार्यालयों में विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। सभी लोगों ने अपने-अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस मनाया। उधर शैक्षिणक संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। लिल्स बगिया (पटेल इंटर कालेज) सिविल लाइन में सभासद पुष्पराज पटेल व विद्यालय के निदेशक अतुल सिंह सचान व प्रबंधिका नेहा सिंह सचान ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। इसी तरह सरस्वती बाल मंदिर रघुवंशपुरम, रामलखन आदर्श विद्या निकेतन इंटर कालेज राधानगर, प्लेवे इंग्लिश स्कूल शादीपुर, महर्षि विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सहित अन्य विद्यालयों में भी जश्न का माहौल रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post