अंतिम चयन के पश्चात यू.पी.सीनियर टीम 7 से 13 फरवरी तक भुनेश्वर(उड़ीसा) में करेंगी नेशनल वॉलीबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में 23 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक प्रदेशीय सीनियर पुरुष एवं महिला टीम हेतु प्रशिक्षण शिविर (कोचिंग कैंप) का आयोजन वाराणसी जनपद स्थित सिगरा स्टेडियम में किया गया है। जिसमें प्रयागराज जिले के दो खिलाड़ी आशीष व रितिका यादव कैंप कर रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि उपरोक्त कैंप के पश्चात अंतिम चयन / ट्रायल में मेरिट के आधार पर प्रदेशीय महिला व पुरुष वालीबॉल टीम का चयन किया जाएगा और चयनित टीम के खिलाड़ी आगामी 7 से 13 फरवरी 2022 तक भुवनेश्वर में (उड़ीसा) में आयोजित ” 71वीं सीनियर (पुरुष व महिला) नेशनल वालीबॉल चैम्पियनशिप ” में उत्तर प्रदेश राज्य की सीनियर वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रदेशीय प्रशिक्षण शिविर हेतु प्रयागराज जनपद के उपरोक्त दोनों खिलाड़ियों के चयन होने पर जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, चेयरमैन जॉर्डन एच.नाथ, संयुक्त सचिव पंकज शुक्ला, संगठन मंत्री प्रमोद राय एवं श्रीमती विजया सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उपरोक्त चयनित दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाइयां दी है।