निडर होकर मतदान करने की दिलाई शपथ

बांदा। मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जहां एसपी ने पुलिस लाइन में मातहतों को बिना प्रलोभन तथा प्रभाव के मत के अधिकार प्रयोग किए जाने की शपथ दिलाई। वहीं एएसपी ने पुलिस कार्यालय में शपथ दिलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा सर्किल के सभी क्षेत्राधिकारियों ने अपने कार्यालय तथा थाना प्रभारियांे ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात अधिकारी व कर्मचारीगणों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सत्यप्रकाश शर्मा, नगर राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र के द्वारा पुलिस कार्यालय में अपने मातहतों को शपथ दिलाई गई। वहां कर्मियों ने शपथ दोहराते हुए बिना किसी प्रलोभन के मत का अधिकार प्रयोग किए जाने की बात दोहराई। क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम, नरैनी नितिन कुमार, अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कर्मियों को शपथ दिलाई। इधर जनपद के समस्त थानों पर प्रभारी निरीक्षकों द्वारा भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।