नगर पंचायत रेणुकूट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान हेतु ली गयी शपथ

रेनुकूट/सोनभद्र। हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतंत्र परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा कोअक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा तथा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। ये यह पंक्तियां कुछ और नहीं सोनभद्र स्थित रेणुकूट नगर पंचायत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ली गयीं शपथ की पंक्तियां हैं । बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारी को लेकर जहां राजनीतिक दल एक दूसरे पर छींटाकशी व अपना मत बढ़ाने के साथ-साथ मतदाता तैयार करने में लगे हुए हैं वही नगर पंचायत रेणुकूट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया गया जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी डॉ अनीता शुक्ला द्वारा ओबरा विधानसभा में होने वाले आगामी 7 मार्च को मतदान निश्चित रूप से बिना किसी भेदभाव व लालच के मतदान करने को प्रेरित करते हुए शपथ दिलायी गयी। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभी सभासद कर्मचारी संविदा कर्मी व लेखपाल अशोक सिंह उपस्थित रहे।