12वें ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘‘ के अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को दिलायी शपथ

सोनभद्र। मंगलवार को12वें ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु ने अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूल के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेेंेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनांें में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें‘‘। इस दौरान लखनऊ में आयोजित राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनन्दी बेन पटेल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारीगण, कर्मचारी व स्कूल के छात्र-छात्रओं द्वारा देखा गया।कार्यक्रम की शुरूआत में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में दीप प्रज्जवलन कर, माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर स्कूल के छात्राओं ने माॅ सरस्वती जी की वन्दना की। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन,2022 में सभी लोग अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महा उत्सव में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें। उन्होंने उपस्थित लोगों के सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्याशी का चयन सोच-समझकर व निर्भिक होकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेें और अपने आस-पास निवास करने वाले व्यक्तियों से भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जागरूक करें, जिससे आगामी 07 मार्च, 2022 को होेने वाले मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हो सके और जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में 500 ऐसे बूथों का चिन्हित किया गया है, जहां पर पूर्व के चुनावों में मतदान का प्रतिशत काफी कम था, वहां पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। उन्होेंने उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल के अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्कूल के आस-पास निवास करने वाले व्यक्तियों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह लोगों को जागरूक करें और मताधिकार के महत्व के सम्बन्ध में जानकारी दें। इस अवसर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी टी0के0 शिबु, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन राकेश सिंह, उप जिलाधिकारी राजेश सिंह सहित अधिकारियों ने नये मतदाताओं को प्रतीक स्वरूप वोटर पहचान-पत्र व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मतदाता सूची में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम शामिल करने वाले बी0एल0ओ0 को भी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि अपने लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष एवं ईमानदार सरकार का चुनाव करना है, इसके लिए हम सभी को स्वच्छ व ईमानदार छवि के प्रत्याशी का चयन करते हुए 07 मार्च, 2022 को होने वाले मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में अपने निर्धारित बूथ पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना है। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित रंगोली तैयार की थी, ’’लोकतंत्र की जान, आपका मतदान‘‘ रंगोली का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया और उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा बनायी गयी रंगोली की काफी सराहना की। जिला निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक फूलचन्द्र ने भोजपुरी गीत मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित प्रस्तुत किया, जिसकी उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की। इसी प्रकार से जनपद के तहसीलोें में उप जिलाधिकारीगण व ब्लाकों में खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा, नगर पालिका/नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारियों द्वारा तथा विद्यालयों में मतदाता दिवस पर शपथ दिलायी गयी। इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन जगरूप सिंह, तहसीलदार सदर ने भी निर्वाचन प्रक्रिया व मतदान के महत्व के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, रविशंकर जिला विद्यालय निरीक्षक, हरिवंश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विशाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।