बालिकाओं को आत्म निर्भर बनना होगा

जौनपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जन शिक्षण संस्थान कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन निदेशक डॉ0 सुधा सिंह के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू पाठक एवं श्रीमती मेनका सिंह रहीं। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की बालिकाओं को अपने आप को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्वयं को आत्मनिर्भर बनाना होगा। मेनका सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की बालिकाओं को अपने अधिकारों के साथ – साथ अपने कर्तव्यों पर भी ध्यान देना होगा जिससे की वह परिवार में और समाज में अपने आप को स्थापित कर सके। निदेशक डॉ0 सुधा सिंह ने संस्थान की गतिविधियों से परिचित कराते हुए कहा की बेटियों की वर्तमान में हर क्षेत्र में बराबर की हिस्सेदारी हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था की लोग बेटियों को कोख में ही मार दिया करते थे, बेटियों और बेटो में होने वाले भेदभाव और बेटियों पर हो रहे अत्यचार के खिलाफ देश के आज़ादी के बाद से ही भारत सरकार प्रयास रत हो गयी थी। बेटियों को देश के प्रथम पायदान पर लाने के लिए भारत सरकार के द्वारा कई योजनाए और कानून बनाये गए हैं कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने किया।, सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा , जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा व् प्रशिक्षिका साधना श्रीवास्तव एवं सुनीता शर्मा उपस्थित रहे।