इंग्लैंड की सहायता करना चाहते हैं कर्स्टन

लंदन । दिग्गज क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने कहा है कि वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच बनना चाहते हैं। कर्स्टन को कोचिंग का लंबा अनुभव है और वह पूर्व में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के कोच रहे हैं। उनके कोच रहते दोनो ही टीमों को अच्छी सफलता मिली थी। कर्स्टन के अनुसार वह खराब दौर से परेशान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और उनकी टीम की सहायता कर सकते हैं। इंग्लैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उसके बाद से ही टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड पर भी सवाल उठने लगे हैं। कर्स्टन ने भारतीय टीम का मुख्य कोच पद संभालने के ठीक एक साल बाद दिसंबर 2009 में पहली बार भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचा दिया था। बाद में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के साथ भी यही उपलब्धि हासिल की थी। कर्स्टन ने कहा, ‘इंग्लैंड का मुख्य कोच बनने पर मैं शुरू से विचार करता रहा हूं क्योंकि यह बहुत बड़ा सम्मान है।’ यह पहला अवसर नहीं है जबकि दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज ने ऐसी इच्छा व्यक्त की हो। इससे पहले दो अवसरों पर वह इंग्लैंड का कोच बनने के मुख्य दावेदार थे। उन्होंने कहा, ‘मैं अब तक दो बार (2015 और 2019) इस पद की दौड़ में रहा हूं। मैंने शुरू से स्पष्ट किया है कि मैं सभी प्रारूपों में यह जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हूं।’ विश्व कप विजेता कोच ने इंग्लैंड की 50 ओवरों की टीम को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बताया लेकिन कहा कि टेस्ट टीम अभी काफी पीछे है। कर्स्टन ने कहा, ‘उनकी टेस्ट टीम या वनडे टीम के साथ काम करना शानदार होगा। उनकी वनडे टीम अभी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पास ऐसी योजना है जो काफी सोच विचार कर तैयार की गयी है। आपकी टेस्ट टीम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है लेकिन इससे बाहर निकलने के लिये यह वास्तव में शानदार योजना होगी।