नई दिल्ली। लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट को जगह मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की प्रारंभिक सूची में क्रिकेट को इन खेलों में जगह नहीं दी गयी है पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) को अब भी उम्मीद है कि समय आने पर क्रिकेट शामिल हो सकेगा। इससे पहले आईओसी ने ओलंपिक 2028 के लिये जिन 28 खेलों की प्रारंभिक सूची जारी की थी उसमें हैं। क्रिकेट के अलावा मुक्केबाजी, भारोत्तोलन और मॉडर्न पेंटाथलॉन को भी इसमें जगह नहीं मिली है पर इन खेलों के संबंधित अंतरराष्ट्रीय महासंघों को ओलंपिक 2028 में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिये कुछ मानदंडों को पूरा करने के लिये 2023 तक का समय दिया गया है।इस प्रारंभिक सूची को अगले माह फरवरी में बीजिंग में आईओसी बैठक में मंजूरी के लिये रखा जाएगा जो कि केवल औपचारिक होने की संभावना है। मेजबान शहर लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में शामिल करने के लिये 2023 में अतिरिक्त खेलों का प्रस्ताव भी रख सकता है और आईसीसी को उम्मीद है कि इनमें क्रिकेट भी शामिल होगा। बेसबॉल, साफ्टबॉल और अमेरिकी फुटबॉल का एक अन्य प्रकार ओलंपिक 2028 में अतिरिक्त खेल के लिये दौड़ में शामिल हो सकते हैं। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा,मेजबान शहर द्वारा अतिरिक्त खेलों के चयन की प्रक्रिया अगले साल 2023 से शुरू हो जाएगी और हमें उम्मीद है कि क्रिकेट भी इसमें शामिल रहेगा हालांकि हम जानते हैं कि यह आसान नहीं रहेगा। इससे पहले आईसीसी ने कहा था कि अगस्त में लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट को शामिल करने के लिये अपने इरादे जाहिर किया थे और कहा था कि बीसीसीआई का भी उसे समर्थन हासिल था। आईसीसी ने इसके लिये ओलंपिक कार्यकारी समूह भी गठित किया था।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post