डीएम ने मस्जिदों में लगवाया कैंप, कराया गया वैक्सीनेशन

बांदा। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए जिलाधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों के साथ ही डीएम ने मस्जिदों में कैंप लगवाया और लोगों का कोरोना टीकाकरण कराया। कोविड वैक्सिनेशन को लेकर डीएम अनुराग पटेल ने शाही जामा मस्जिद सहित शहर की कई मस्जिदों में वैक्सिनेशन कैम्प लगवा कर लोगों को वैक्सीन लगवाई। जुमे की नमाज़ के बाद शहर की जामा मस्जिद, शेख सर्वर साहब की मस्जिद, मरकज वाली मस्जिद, और अलीगंज स्थित हाथी खाने वाली मस्जिद में वैक्सिनेशन कैम्प लगवाए। जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख सऊद उज़ ज़मा के सहयोग से जामा मस्जिद के बाहर वैक्सिनेशन कैम्प लगा, जिसमें जिलाधिकारी अनुराग पटेल मौजूद रहे। नमाज़ के बाद लोगों ने इस कैम्प में पहुंच कर वैक्सीन लगवाई। शेख सर्वर साहब की मस्जिद में भी मस्जिद के इमाम और शहर काजी सैय्यद मेराज मसूदी उर्फ अकील मियां के सहयोग से कैम्प लगाया गया। इसी तरह मरकज वाली मस्जिद और हाथी खाने वाली मस्जिद में भी कैम्प लगाए गए, जिसमे लोगों ने भारी संख्या में वैक्सिनेशन कराया। शहर काजी सैय्यद मेराज मसूदी एवम शेख सऊद उज़ ज़मा सदी ज़मा मुतवल्ली जामा मस्जिद ने लोगों से वैक्सिनेशन कराने की अपील की।