राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को होंगे विविध कार्यक्रम

चंदौली।12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को 25 जनवरी, 2022 को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला मुख्यालय पर मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे।   आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमे यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक कर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी कार्यक्रम किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 का पालन करते हुए समस्त कार्यक्रम आयोजित किया जाय। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु *समावेशी सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर* निर्धारित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी 2022 को जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न संस्थानों/संगठनों जैसे पंचायत राज संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, सिविल सोसाइटी समूह एन एस एस एनसीसी स्काउट एंड गाइड एनवाईकेएस जैसे युवा स्वयंसेवी संगठनों मीडिया आदि के सहयोग से जिला मुख्यालय पर ऑनलाइन मोड में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। नव पंजीकृत मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान एपिक कार्ड सौंपकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई जाएगी इसके अलावा एनवीडी शपथ, व्हाट्सएप ग्रुप पर भी परिचालित की जाएगी। डाक मतपत्र(पोस्टल) बैलट सुविधा सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं ईवीएम वीवीपीएटी, मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं वोटर हेल्पलाइन एप नैतिक मतदान आदि पर स्थानीय भाषाओं में तैयार की गई जागरूकता फिल्में दिखाई जाएगी। रचनात्मक सामग्री राष्ट्रीय मतदाता दिवस की वर्तमान विषय वस्तु के अनुरूप सुलभता रूपों में उपलब्ध करवाई जानी चाहिए ताकि सभी स्केट सोल्डरों को जानकारी प्रदान की जा सके। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन, एडुलिडर्स निशा सिंह, सचिन सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।