प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव, 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जेठवारा से उ0नि0 राजेश कुमार राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के नजमुल मोड़, सराय नाहर राय के पास से 02 व्यक्ति 01. शहंशाह पुत्र हनीफ नि0 पूरेलाल थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ 02. अरमान पुत्र शलीम नि0 सराय आनादेव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।