यूरिया की कालाबाजारी पर भड़की भाकियू

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में किसानों ने जनपद में यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाया। किसानों का कहना रहा कि उन्हें खाद महंगे दामों में दी जा रही है। मांग की गई कि कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए। उधर सहिली चैकी पुलिस के खिलाफ भाकियू ने 28 जनवरी को बैरमपुर में महापंचायत करने का निर्णय लिया। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान का कहना रहा कि गौशालाएं तो बनी है लेकिन वहां अव्यवस्थाओं का टोटा है। आवारा घूमने वाले जानवर आज भी किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। इन पर तत्काल रोक लगाते हुए आवारा जानवरों को गौशाला भेजा जाए।शुक्रवार भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक नहर कालोनी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। किसानों ने खाद की कालाबाजारी व आवारा जानवरों के विचरण का मुद्दा उठाया। किसानों का कहना रहा कि उन्हें 350 रूपए में यूरिया खाद दी जा रही है लेकिन जिला प्रशासन कालाबाजारी करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। आवारा जानवर किसानों की फसलें चैपट कर रहे हैं। किसानों ने अन्ना जानवरों को गौशाला भेजे जाने की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर खजुहा बावन इमली शहीद स्मारक स्थल पर झंडारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 28 जनवरी को तेलियानी ब्लाक के बैरमपुर गांव में किसान पंचायत आयोजित की जाएगी। जिसमें सहिली चैकी पुलिस द्वारा किसानों के साथ की जा रही बदसलूकी का मुद्दा उठाया जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चैहान ने धान खरीद केंद्र चालू करवाए जाने की भी मांग की। संचालन जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने किया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, महेंद्र सिंह, सुरंेद्र पटेल, चंद्रभान सिंह, अजय प्रजापति, दीपक गुप्ता, भानु पटेल सहित तमाम क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।