अमेरिका यूक्रेन को लेकर रूस पर झूठा आरोप लगा रहा :एंटोनोव

वाशिंगटन | अमेरिका में रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा गारंटी वार्ता में बाधा डालने के लिए यूक्रेन के खिलाफ रूस के कथित दुष्प्रचार अभियान के बारे में वाशिंगटन झूठी जानकारी फैला रहा है।रूसी दूतावास की ओर से गुरुवार देर रात को किए गए ट्वीट में श्री एंटानोव के हवाल से कहा गया,“कुछ घंटों में अमेरिकी विदेश विभाग ने तीन दस्तावेज प्रकाशित किए ताकि रूस के अधिकारियों और स्टेट मीडिया को फंसाया जा सके।हम कुछ नया नहीं देख रहे हैं।अमेरिका बिना साक्ष्य के आरोपों को दोहरा रहा है और मौजूदा घटनाक्रम को झूठ का अभियान बता रहा है।
”उन्होंने कहा,“यह एक और बात है जो सबसे ज्यादा हैरान करती है।जिनेवा में रूसी और अमेरिकी विदेश मंत्रालयों के प्रमुखों की आगामी बैठक की पूर्व संध्या पर हमारे सहयोगी मौखिक हस्तक्षेप के पैमाने का सहारा ले रहे हैं।गौरतलब है कि गुरुवार को, एक अमेरिकी वरिष्ठ अधिकारी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि रूसी सुरक्षा सेवाएं देश के मीडिया आउटलेट्स का उपयोग कर रही हैं – जिनमें आरटी, स्पुतनिक और आरआईए नोवोस्ती शामिल हैं ताकि यूक्रेन को झूठे तौर पर एक हमलावर के रूप में पेश किया जा सके।