पाकिस्तान में कोरोना के रिकार्ड 7,678 नये मामले

इस्लामाबाद | पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के रिकार्ड 7,678 नए सामने आये है, जो कि 2020 में महामारी के बाद से दैनिक संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है।राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।जियो न्यूज ने एनसीओसी के आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश ने 13 जून, 2020 को 6,825 मामले सामने आए थे जो कि अभी तक सबसे अधिक दैनिक आंकड़ा था।नये मामले सामने आने के देश में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 13 लाख 53 हजार 479 हो गई है। देश में संक्रमण दर 12.93 प्रतिशत है।इस दौरान 23 लोगों की बीमारी से मौत हुई है। देश में अबतक 29,065 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ और वित्त और राजस्व मंत्री शौकत तारिन ने दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाये गये है।