पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

मुंबई। घरेलू बाजार में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह लगातार 76वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर वै‎श्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम दो फीसदी से ज्‍यादा सस्‍ता हुआ है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में दो फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 86.62 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ गए हैं। दो दिन ब्रेंट क्रूड ऑयल 90 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया था। जबकि घरेलू बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत 8 साल के हाई पर पहुंच गई थी। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 101.56 रुपए प्रति लीटर है। भोपाल में जहां पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.87 रुपए प्रति लीटर है।