नयी दिल्ली | गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकली से चुनाव लड़ेंगे।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल नहीं है। श्री पर्रिकर पणजी से टिकट मांग रहे थे और वहां से पार्टी ने वर्तमान विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट को ही प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर का नाम भी उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है।गोवा के उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेंगे।भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए कहा कि पहली सूची में नौ अल्पसंख्यक उम्मीदवार हैं वहीं सामान्य सीट से तीन अनुसूचित जनजाति और एक अनुसूचित जाति के कार्यकता को टिकट दिया गया है। वहीं दो महिला प्रत्याशियों के नाम भी पहली सूची में शामिल किये गये हैं।दिलचस्प बात है कि एक परिवार से एक टिकट का सिद्धांत रखने वाली भाजपा की दोनों महिला उम्मीदवारों तालेगांव से जेनिफर मोंटेसेरेट और पोरिएम से दिव्या विश्वजीत राणे के पति को भी भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है। श्रीमती राणे के पति विश्वजीत प्रताप सिंह राणे वालपोई और श्रीमती मोंटेसेरेटन के पति श्री मोंटेसेरेटन पणजी से उम्मीदवार हैं।इस मौके पर भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री श्री पर्रिकर और उनका परिवार हमारा परिवार है। हमने उनके पुत्र को पणजी की जगह दो विकल्प दिए थे लेकिन उन्होंने पहले के लिए मना कर दिया। दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा की जा रही है। हमें लगता है कि वह मान जाएंगे।”श्री फडणवीस ने कहा कि भाजपा राज्य की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षों से गोवा में भाजपा की सरकार ने स्थिरता और विकास के मूलमंत्र को यथार्थ में उतारा है। गोवा की राजनीति में जो अस्थिरता थी, उसे भाजपा ने खत्म किया और पार्टी गोवा को विकास के एक नए पथ पर लेकर गई।श्री फडणवीस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ इसलिए गोवा चुनाव में उतरी है ताकि राज्य में फिर से लूट शुरू की जा सके। कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ कर चले गए हैं। उन्होंने इस बार गोवा चुनाव मैदान में उतरी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गोवा में तृणमूल ज़मीन पर शून्य है और यह दल हिन्दू विरोधी और साम्प्रदायिक है।उन्होंने आप आदमी पार्टी पर भी हमला करते हुए कहा कि आप झूठ की पार्टी है, गोवा की जनता इन्हें नकार देगी।भाजपा चुनाव प्रभारी ने कहा कि गोवा में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी कई योजनाएं में भाजपा सरकार चला रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में गोवा सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है।उल्लेखनीय है कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post