चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकासखंड मऊ की ग्राम पंचायत ताड़ी, बियावल व काशीनाथ के पुरवा का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए गांव में लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं। बाहर निवास कर रहे लोगों के परिवारिक जनों से जानकारी कर कि वह लोग वहां पर वैक्सीनेशन कराया है कि नहीं। अगर टीका लग चुका है तो उसके प्रपत्र लेकर संबंधित कर्मचारियों को देकर फीडिंग कराई जाए। वैक्सीन लगाने से जो मना कर रहे हैं उन्हें भी प्रेरित करें। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि जो 60 वर्ष से ऊपर आयु के लोग हैं उनका शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं। जिनके घरों में 15 से 18 वर्ष के बच्चे, बच्चियां हैं उनका भी वैक्सीनेशन कराएं। जिन लोगों को प्रथम डोज लगने के बाद 84 दिन पूर्ण हो गए हैं उन व्यक्तियों को सेकंड डोज अधिक से अधिक लगवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि 31 दिसंबर 2007 से पूर्व जिस बालक, बालिका की उम्र 15 से 18 वर्ष के हो चुकी है वह भी वैक्सीनेशन कराएं। सरकार का लक्ष्य है कि 31 जनवरी तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाये। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य पूर्ण हो सके। संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके। उन्होंने एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा पंचायत सहायकों से कहा कि वैक्सीनेटर को ले जाकर प्रेरित कर घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कराएं। कोई भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए की टीमों के साथ लेखपाल, सचिव को भी लगाया जाए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन हेल्थ वर्करों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि कर्मचारियों के द्वितीय डोज के नौ माह पूर्ण हो चुके हैं उन्हें बुस्टर डोज लगवाएं। साथ ही जिन ग्रामीणों का भी समय पूरा हो गया है उनको भी लगवाया जाए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, तहसीलदार मऊ शशिकांत मणि, खंड विकास अधिकारी मऊ यशवंत मौर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित लेखपाल, सचिव, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे। तदोपरांत जिलाधिकारी ने विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत सरैया के मजरा विनायकपुर में वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मानिकपुर राजेश कुमार सहित संबंधित लेखपाल, ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post