प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के साथ मतगणना स्थल एवं ईवीएम गोदाम के स्ट्रांग रूम स्थल नवीन मण्डी समिति महुली प्रतापगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता मनोज नायक को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करा लें जिससे मतगणना स्थल सुव्यवस्थित हो सके। उन्होने निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार मतगणना स्थल पर विधानसभावार मतगणना अभिकर्ताओं एवं मतगणना कार्मिकों के लिये वैरीकेटिंग की व्यवस्था भी समय से पूर्ण कर ली जाये। उन्होने इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि मतगणना स्थल एवं ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल पर सभी व्यवस्थायें समय रहते चुस्त-दुरूस्त कर ली जाये और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post