सोनभद्र। होप वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा घोरावल ब्लॉक के बालडीह गांव में ग्रामीणों के सहयोग से बहुत ही पुराने समय से गंदगी से भरे तालाब की सफाई कर एक मिसाल पेश की है। ग्रामीणों की यह पहल क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है और चर्चा का विषय भी बना हुआ है। होप वेलफेयर ट्रस्ट के जिला प्रभारी रोहित पाठक ने बताया कि एक दिन जागरूकता अभियान चलाने के लिए बालडीह गांव पहुंचे वहाँ उनकी नजर वहाँ के तालाब पर पड़ी जिसमें गंदगी का अम्बार लगा था और पूरे तालाब में घांस-फुस जमा हुआ था। रोहित ने पूरे गांव के लोगों को समझाया कि आप सभी ग्रामवासियों को मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ बनाना होगा। तब गाँव के लोगों ने खुद के श्रमदान से गांव के बीच मे बने तालाब को साफ किया। इस कार्य में एक सौ बीस लोगो ने बहुत मेहनत से पंद्रह दिन कार्य किया। होप वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से सभी व्यक्तियों को प्रोत्साहन स्वरूप पूरे परिवार के लिए रजाई,गद्दा,साड़ी,स्वेटर,जूता,कपड़ा,कम्बल,दरी दिया दिया जायेगा। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने सभी ग्रामीणों की तरफ से होप वेलफेयर ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त अवसरर ,सुरजावती,प्रमिला,धनपति,सुधा,फुलवा,शांति,रेनू,मंगरु,सर्वेश,हीरा,मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post