पर्यावरण संरक्षण हेतु शिक्षक शैलेंद्र को सीडीओ मऊ राम सिंह वर्मा ने किया सम्मानित

मऊ | धरती पर जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ पौधों का होना जरूरी है, कोरोना की  दूसरी लहर में जिस तरह ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की सांसें की डोर थमती गई ऐसे में ऑक्सीजन की महत्ता और बढ़ जाती है ,जो हमें पेड़ पौधों से मिलती है ,ऐसे में शिक्षक शैलेंद्र  पौधा लगाओ जीवन बचाओ अभियान 5 सितंबर 2020 से प्रारंभ कर आजीवन प्रतिदिन एक पौधा निजी व्यय पर जियो टैगिंग के साथ लगाकर पर्यावरण संरक्षण ,जागरूकता की अलख जगा कर पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बनते जा रहे है ,इस अभियान के लगातार 500 दिन होने पर मुख्य विकास अधिकारी, मऊ राम सिंह वर्मा ने प्रशस्ति पत्र एवम अंगवस्त्रम से सम्मानित किया और शिक्षक शैलेंद्र के प्रकृति प्रेम ,समर्पण दूरदर्शिता, जीवनदाई कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि हर सरल कार्य साधारण नहीं होता है ,पेड़ पौधों के माध्यम से प्राकृतिक संतुलन के साथ बेजुबान पंछियों,जानवरों के लिए भोजन, आश्रय की व्यवस्था हो जाती है ,पर्यावरण संरक्षण में सामूहिक सहभागिता के साथ सतत विकास की अवधारणा को भी बताया, इस अवसर पर वीरेंद्र यादव शिक्षक प्रतिनिधि बृजेश जी उपस्थित रहे,