प्रथम भारत-मध्य एशिया शिखर बैठक 27 जनवरी को

नयी दिल्ली | भारत 27 जनवरी को प्रथम भारत-मध्य एशिया शिखर बैठक का आयोजन करेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी में वर्चुअल माध्यम से होने वाली इस शिखर बैठक में कज़ाखस्तान, किर्गीज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान एवं उज़्बेकिस्तान के शासनाध्यक्ष भाग लेंगे।पहले इन नेताओं के गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने का कार्यक्रम बन रहा था लेकिन कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए अब इस बैठक का आयोजन वीडियो लिंक के माध्यम से किया जाएगा।भारत एवं मध्य एशिया के देशों के बीच शिखर स्तर की यह पहली बैठक होगी जो मध्य एशियाई देशों के साथ भारत के बढ़ते रिश्तों की निशानी है। भारत इन देशों को विस्तारित पड़ोस के रूप में देखता है।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2015 में सभी मध्य एशियाई देशों की ऐतिहासिक यात्रा की थी। इसके बाद इन देशों के साथ द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय मंचों पर उच्च स्तरीय आदान प्रदान बढ़ा है।तीसरी भारत-मध्य एशिया मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन नयी दिल्ली में 18 से 20 दिसंबर 2021 को किया गया था जिसमें पांचों मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया था। उससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में 10 नवंबर को मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदों के प्रमुखोंं का क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद का आयोजन किया गया था जिसमें अफगानिस्तान पर एक साझा सुरक्षा नीति के बारे में चर्चा हुई थी।