डालर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 74.70 पर

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में नरमी और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से रुपए पर असर पड़ा। बुधवार को भारतीय मुद्रा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ 74.70 पर आ गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.70 पर कमजोर खुला, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है। मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 74.58 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरकर 95.67 पर आ गया।