भाजपा प्रत्याषियों को हराते है राज्यमंत्री: रविन्द मिश्र

जौनपुर। प्रदेष के राज्यमंत्री व सदर विधायक गिरीष चन्द यादव के विरोध में करंजाकला के पूर्व मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार मिश्र तथा ब्राहमण समाज के दर्जनों लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भाजपा के जिलाध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया है। यह जानकारी देते हुए पूर्व मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि जब से गिरीष यादव राज्यमंत्री बने तब से उन्होने भाजपा प्रत्याषियों को हराने का काम किया और पैसा लेकर विपक्ष को वोट करवाते है। उन्होने 2017 में किरन श्रीवास्तव को तथा 2019 को केपी सिंह को हराने का कार्यकिया। 2020 में पारसयादव के पुत्र लकी यादव सपा को जिताने का कार्य किया। 2021 में जिला पंचायत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारी रकम लिये थे। जब से गिरीष यादव पद पर है तब से सपा के यादवों का हर काम करते है। जो भाजपा को वोट भी नहीं करतें । सर्व समाज को बलपूर्वक दबाकर रखते है। वे सपा की तरह परिवार कर रहे है। ष्ष्याम बाबू यादव वार्ड नम्बर एक से इनका भाई जिला पंचायत सदस्य है। पूनम यादव ब्लाक करंजाकला से ब्लाक प्रमुख राज्यमंत्री के भाई की पत्नी है। सुनील यादव इनके भाई है। सपा के ठेकेदारों से मिलकर कई घोटाले हुए है। जिसामें करोड़ो का सीवेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट घोटाला, अमृत योजना में घोटाला जिसकी जांच विधान परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में चल रही है। यदि इन्हे पुनः टिकट प्राप्त होता है तो वे जांच टीम को प्रभावित कर सकते है। ब्राहमण समाज दनके कार्यकाल में पूरी तरह से उपेक्षित रहा। उन्होने भाजपा नेतृत्व से मांग किया कि विधान सभा जौनपुर को घपले घोटाले से दूर रहने वाले साफ स्वच्छ के प्रत्याषी बनाये अन्यथा हम लोग राज्यमंत्री का बहिष्कार करने को मजबूर होगे। ज्ञापन पर रविन्द्र मिश्रा, राजकेषर मिश्रा, ष्षुभम मिश्रा, प्रमोद सिंह, जगदम्बा दुबे, सुधान्षू मिश्रा, राजेंन्द्र पाण्डेय, गुरूगोविन्द उपाध्याय, षिवषंकर मिश्रा, रजनीष, संजय मिश्रा आदि के हस्ताक्षर है।