सोनभद्र। ओबरा नगर की रहने वाली पूजा सेठ को बेस्ट प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ग्लैमर ब्यूटी अवार्ड 2022 का सम्मान प्राप्त हुआ। यह सम्मान लखनऊ में आयोजित आस्था इंटर प्राइजेज ग्लैमर ब्यूटी अवार्ड कार्यक्रम में सारा खान द्वारा दिया गया। जहां उन्होंने यूपी के तमाम जिलों से आये हुए ब्यूटीशियन एवं मेकअप आर्टिस्ट के मेकअप के क्लास देने के लिए आमंत्रित किया गया था। बहुत ही बखूबी से लोगों को मेकअप के टिप्स और कुछ अलग टिप्स बताये। बता दें कि पूजा सेठ एक शिक्षिका भी है और साथ ही साथ मेकअप में काफी रूचि रखती है। पूजा बताती है कि मेकअप कभी भी कहीं से नही सीखा है। अपनी खुद की अनोखी मेकअप करने का अंदाज और तरीका लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वह अपनी रूचि के कारण ही मेकअप के विभिन्न नए तरिके आजमाती रहती है और इसी का कारण वो यू-ट्यूब पर भी काफी चर्चित है। अपनी इस कला को भगवान की दी हुई अमूल्य भेंट मानती है। इनका मानना है कि अगर सफलता प्राप्त करनी है तो कड़ी मेहनत और लगन जरूरी है। किस्मत की आजमाइश तो जुए में होती है, इसी उम्मीद और जोश के साथ इन्होंने ग्लैमर ब्यूटी अवार्ड 2022 में हिस्सा लिया और बेस्ट प्रोफेशनल एंड सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट प्राप्त किया। पिछले वर्ष में भी बेस्ट प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड तथा बेस्ट ब्यूटी सलोन अवार्ड प्राप्त कर चुकी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post