अपर कृषि निदेशक वीरेन्द्र कुमार सिसोदिया ने किया क्षेत्र भ्रमण

बहराइच । कृषि निदेशालय उ.प्र. के अपर कृषि निदेशक (मू.सं.)/नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लखनऊ द्वारा अपने 02 दिवसीय जनपद बहराइच भ्रमण के दौरान ग्राम बरगदिहा लालपुर विकास खण्ड शिवपुर में अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहू के यहां इन-सीटू योजना के अन्तर्गत फार्म मशीनरी बैंक का निरीक्षण/सत्यापन किया गया।सत्यापन के दौरान प्रमोद कुमार साहू द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गठित समिति बरगदिहा किसान कल्याण समिति को कृषि विभाग की इन सीटू योजनान्तर्गत रू. 15.00 लाख का कृषि यन्त्र-ट्रैक्टर, थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर आदि क्रय पर रू. 12.00 लाख का अनुदान प्राप्त हुआ है, जिसका उपयोग हमारी समिति के सदस्यों सहित आस-पास के कृषकों को किराये पर उपलब्ध करा रहें है। इन-सीटू कृषि यन्त्रों से फसल अवशेष प्रबन्धन का कार्य किया गया। जिससे आस-पास के कृषकों को रबी फसलों की बुआई में आसानी हुई तथा समिति को अतिरिक्त आय भी प्राप्त हुई।भ्रमण के दौरान अपर कृषि निदेशक द्वारा विकास खण्ड बलहा स्थित नवनिर्मित किसान कल्याण केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा केन्द्र पर उपलब्ध कृषि निवेशों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इसी प्रकार अपर कृषि निदेशक द्वारा जनपद में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत ग्राम भोपतपुर बेलवा विकास खण्ड बलहा में गेहूँ कलस्टर प्रदर्शन का अवलोकन किया गया। लाभार्थी से वार्ता की कृषकों द्वारा बताया गया कि सभी प्रदर्शनों में गेहूँ की बुवाई सुपर सीडर कृषि यन्त्र से की गयी है।अपर कृषि निदेशक द्वारा कृषकों से योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराये गये कृषि निवेशों की जानकारी ली। अपर कृषि निदेशक द्वारा नेत्रपाल सिंह पुत्र बुद्धदेव के यहां अनुदान पर स्थापित सोलर पम्प का अवलोकन किया तथा राजकीय कृषि प्रक्षेत्र नानपारा में लगाये गये गेहूँ फसलों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में अपर कृषि निदेशक द्वारा भूमि संरक्षण इकाई परियोजना गोकुलपुर विकास खण्ड रिसिया का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर कृषि निदेशक द्वारा जनपद में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रगति के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गयी।निरीक्षण के समय टी.पी. शाही उप कृषि निदेशक, बहराइच, सतीश कुमार पाण्डे जिला कृषि अधिकारी, आर.डी. वर्मा जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उदय शंकर सिंह उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं नानपारा तथा भूमि संरक्षण अधिकारी, बहराइच, नितिन कुमार मौर्य अवर अभियन्ता (कृषि), डाॅ. वी.के. सिंह सलाहकार, जयंकर सिंह, रमेश चन्द्र त्रिपाठी तकनीकी सहायक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन मौजूद रहे।