निर्वाचन व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

बहराइच । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। कानून व्यवस्था, सिक्योरिटी प्लान व फोर्स डिप्लायमेन्ट के लिए प्रभारी की जिम्मेदारी स्वयं डीएम व एसपी के कांधों पर रहेगी। जबकि एडीएम, ए.एस.पी. (ग्रामीण व नगर) को सहायक प्रभारी अधिकारी की ज़िम्मेदारी सौपी गयी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए सी.डी.ओ. को प्रभारी अधिकारी तथा डीआईओ एनआईसी, डीसी एनआरएलएम, डीडीओ, सहा.अभि. ग्रा.अभि.सेवा राघेवेन्द्रम, वरि.प्रशा.अधि. विकास भवन संजय कुमार मिश्र, बी.एस.ए., ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय आई.टी.आई. व पाॅलीटेक्निक, सहा.अभि. लो.नि.वि. (प्रा.ख.) श्याम तथा राजकीय पाॅलीटेक्निक के (एसएलएमटी) व्याख्याता प्रदीप कुमार सिंह को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम. प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण जागरूकता) के उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अधि.अभि. जल निगम को प्र.अधि. तथा जल निगम के सहा.अभि. विजय किशोर, अ.अभि. धीरेन्द्र कुमार, संदीप अग्रवाल व पिन्टू कुमार को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यातायात व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्र.अधि. तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, ए.आर.टी.ओ. प्रर्वतन तथा डीएसओ को सहा.प्र.अधि., लेखन सामग्री व प्रपत्रों की छपाई के लिए डी.डी. एग्री को प्र.अधि. तथा जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी को सहा.प्र.अधि. तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल/निर्वाचन यात्रा भत्तों के लिए प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्र.अधि. तथा मेडिकल कालेज के वित नियंत्रक सुनील कुमार यादव, बेसिक शिक्षा के वित एवं लेखाधिकारी विजय शंकर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा के शिवेन्द्र पाण्डेय, वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत योगेश पाण्डेय तथा सहा. कोषाधिकारी बाबू राम को सहा.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।
प्रेक्षक व्यवस्था के लिए पीडी डीआरडीए व सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को प्र.अधि. तथा जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, डी.एस.ओ., जिला आबकारी, सचिव, कृ.उ.म.समि. धनन्जय सिंह व वाणिज्य कर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार को सहा.प्र.अधि., पुलिस प्रेक्षक व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर को प्र.अधि. तथा सी.ओ. सिटी व प्र.नि. कोतवाली नगर को सहा.प्र.अधि., मतपत्रों की छपाई, डाक मतपत्र तथा ईटीपीबीएस व्यवस्था के लिए पी.डी. डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम व डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार मौर्य को प्र.अधि. तथा प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर, ए.आर. को-आपरेटिव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधि. को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न सांख्यकीय सूचनाओं के आनलाइन प्रेषण एवं प्रबन्धन के लिए सी.आर.ओ., जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डाॅ. अर्चना सिंह व तकनीकी सहयोग के लिए डीआईओ एनआईसी को प्र.अधि. तथा एडीईएसटीओ रंजन लाल, एडीआईओ एनआईसी व ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सहा.प्र.अधि., ईधन व्यवस्था के लिए डीएसओ को प्र.अधि. तथा समस्त पूर्ति निरीक्षकों को सहा.प्र.अधि., मीडिया के लिए नगर मजिस्ट्रेट व जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को प्र.अधि. तथा ए.डी.आई.ओ. व वरिष्ठ सहायक नजमुल हसन को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।टेलीफोन, इन्टरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्र.अधि. तथा डीआईओ एनआईसी, जिला प्रबन्धक बीएसएनएल, समस्त एसडीओ व जेटीओ तथा ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सहा.प्र.अधि., खानपान व्यवस्था के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, डीएसओ व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को प्र.अधि. तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (ग्रामीण) रवीन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रबन्धक आवश्यक वस्तु निगम व प्रबन्धक एफसीआई को सहा.प्र.अधि., टेन्टेज़ फर्नीचर, बैरीकेटिंग, प्रकाश एवं साउण्ड व्यवस्था के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अधि.अभि. लो.नि.वि. (प्रा.ख.), जल निगम के सौरभ सुमन व विद्युत के मुकेश बाबू को प्र.अधि. तथा लो.नि.वि. (प्रा.ख.) के सहा.अभि. शशिकान्त, अ.अभि. समरजीत व चन्द्र प्रताप तथा विद्युत के ए.ई. विजय कुमार को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।वेबकास्टिंग, सीसीटीवी व वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिए पीडी डीआरडीए, डी.सी. मनरेगा व डीपीआरओ को प्र.अधि. तथा एनआईसी के डीआईओ व नेटवर्क फील्ड इंजीनियर, जिला प्रबन्धक बीएसएनएल व एसडीओ संजीव गाॅधी तथा ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सहा.प्र.अधि., एम.सी.सी. (आदर्श आचार संहिता) के लिए सी.आर.ओ. को प्र.अधि. तथा समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा अपर जिला सूचना अधिकारी को सहा.प्र.अधि., कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ के लिए सी.डी.ओ., उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सी.एम.ओ. को प्र.अधि. तथा ए.सी.एम.ओ. डाॅ. योगिता जैन,, बी.एस.ए., डी.आई.ओ.एस., सीडीपीओ दीपा गुप्ता व महिला उप निरीक्षक श्रीमती आरती को सहा.प्र.अधि. तथा विधि प्रकोष्ठ के लिए ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी द्विजेन्द्र सिंह व सी.ओ. कैसरगंज को प्र.अधि तथा सहा.अभि. अधिकारी विजय रावत को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।