काश मेरे पापा यह देखने के लिए होते

नई दिल्ली। जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। विराट कोहली, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान चुना गया है। टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम रहा चेतन सकारिया का, जिन्होंने इसी साल आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। टीम इंडिया में अपने सिलेक्शन पर चेतन भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि वह भारत के लिए खेले यह उनके पापा का सपना था।चेतन सकारिया ने कहा, मेरी यह इच्छा थी कि यह सब देखने के लिए मेरा पापा यहां पर होते। वह मुझे भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहते थे। मैं आज उनको बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं। भगवान ने मुझे इस एक साल के अंदर कई उतार-चढ़ाव दिखाए हैं। यह अबतक एक काफी इमोशनल राइड रही है। मैंने अपने भाई को खोया था और उसके एक महीने के बाद ही मुझे आईपीएल का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल गया था। आखिरी महीने मैंने अपने पिता को खोया और भगवान ने मुझे टीम इंडिया में सिलेक्ट करवा दिया। मैं सात दिनों तक अस्पताल में रहा था, जब मेरे पिता जिंदगी से लड़ रहे थे। उस कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। यह मेरे स्वर्गीय पिता और मेरी मां के लिए है, जिन्होंने मुझे क्रिकेट को जारी रखने की इजाजत दी। चेतन सकारिया ने आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए काफी प्रभावित किया था। चेतन ने 7 मैचों में 7 विकेट झटके थे, उस दौरान उनका इकॉनमी भी 8.22 का रहा था। चेतन ने डेथ ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया था। चेतन के अलावा, नीतीश राणा, ऋतुराज गायकवाड, देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में शामिल किया गया है।