शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही आईटीसी, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व जैसे बड़े शेयरों में तेजी से बाजार ऊपर आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक 138.57 अंक करीब 0.23 फीसदी बढ़कर 61,447.48 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई (निफ्टी) 35.50 अंक तकरीबन 0.19 फीसदी की तेजी के साथ ही 18,343.60 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.49 फीसदी की बढ़त सन फार्मा के शेयरों में आई। इसके अलावा आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर भी ऊपर आये हैं। वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सेंसेक्स 85.88 अंक तकरीबन 0.14 फीसदी उछाल के साथ ही 61,308.91 अंक पर जबकि निफ्टी 52.35 अंक करीब 0.29 फीसदी बढ़कर 18,308.10 पर बंद हुआ था। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी हावी रही। स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ जबकि ऑटो इंडेक्स दो महीने के ऊपरी स्तर पर बंद होने में सफल रहा। कारोबार के दौरान सीमेंट, फर्टिलाइजर शेयरों में भी तेजी बनी रही।