पट्टी,प्रतापगढ़।पट्टी तहसील क्षेत्र के सावित्री दयाराम पांडे संस्कृत पीजी कॉलेज एंव बाल शिक्षा निकेतन हनुमान नगर नारंगपुर में कालेज का स्थापना दिवस कोविड-19 नियमों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के वंदना गीत से प्रारंभ हुआ। उसके बाद विद्यालय के प्रबंधक दयाराम पांडे ने सभी आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता प्रतापगढ़ डॉ सतीश तिवारी ने कहा कि शिक्षा ही किसी भी व्यक्ति को मनुष्य बनाने का कार्य करती हैं । शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह कॉलेज क्षेत्र का गौरव है। संस्कृत एक वैज्ञानिक और सबसे प्राचीन भाषा है इस भाषा के महत्व को बढ़ाने के लिए इस कॉलेज की बहुत बड़ी भूमिका है । कार्यक्रम को वीरेंद्र बहादुर यादव ,पवन पांडे, अनिल कुमार चौरसिया ,रामप्रताप चौरसिया, राधेश्याम चौरसिया जयप्रकाश मिश्रा आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पांडे ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।