विधानसभा सामान्य चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी चुनाव प्रचार की दरों की सूची कोषागार से प्राप्त करें

प्रतापगढ़। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में चुनाव लडने वाले जनपद के समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार हेतु सम्भावित सामग्रियों की दरों के निर्धारण हेतु जिला स्तरीय समिति गठित की गयी थी। गठित समिति द्वारा प्रचलित बाजार दरों/सम्भावित संस्थाओं के आधार पर मद्वार दरों का निर्धारण कर दिया गया है तथा उक्त को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा अधिसूचित कर दिया गया है। अगर किसी अभ्यर्थी को सूची की आवश्यकता होती है तो वो कोषागार से प्राप्त कर सकता है। सूची में किसी मद का उल्लेख न होने पर वास्तविक व्यय अथवा प्रचलित बाजार दर अथवा समान गुण वाली अन्य वस्तु की दर के आधार पर आगणन किया जायेगा।