रिसौरा गांव में गौशाला निर्माण के लिए जद्दोजहद शुरू

नरैनी। अन्ना जानवरों को किसानों द्वारा पंचायत भवन में कैद करने और चुनाव बहिष्कार की धमकी देने के बाद प्रशासन हरकत में आया। और गांव मे गौशाला निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।अभी भी पंचायत भवन में कैद पशुओं के खाने-पीने का प्रबंध प्रशासन द्वारा कराया गया है।महुआ ब्लाक के रिसौरा गांव में फसलों की बरबादी से दुखी लगभग आधा सैकड़ा किसानों ने करीब डेढ़ सौ अन्ना गौवंशों को पंचायत भवन में बंद कर दिया था। साथ ही दीवार में लिखकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी। मामले की खबरें सुर्खियां बनीं तो विकास विभाग तत्काल हरकत में आया। खण्ड विकास अधिकारी संजीव बघेल ने गांव के सचिव अनिरुद्ध सिंह पटेल को 24 घण्टे के अंदर गौशाला का अस्थाई निर्माण कराकर संचालित कराने का निर्देश दिया। रविवार शाम उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के निर्देश पर बीडीओ और तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे। सचिव ने बताया कि गांव के दुर्गेश तिवारी की निजी जमीन पर गौशाला का अस्थाई निर्माण करवा रहे हैं। मंगलवार की सुबह पंचायत भवन में बंद जानवरों को इसी गौशाला में शिफ्ट किया जाएगा। पंचायत भवन में कल से बंद गायो को खाने के लिए पुआल डाला गया है। यहां लगी पानी की टंकी से सभी जानवरों को पानी पिलाया गया है। इधर गांव पहुंचे हल्का लेखपाल लालमन सिंह ने बताया कि गांव के हरदौल तालाब के पास लगभग डेढ़ बीघा जमीन का रकबा पड़ा है। मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम के साथ इसकी पैमाइश कर सीमांकन करेंगे। इसके बाद ग्राम पंचायत की अस्थाई गौशाला इसी में बनाई जाएगी।