चुनाव के पहले सोनभद्र पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में नकली शराब व उपकरण बरामद

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सोनभद्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है । पुलिस उप महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात थाना राबटर््सगंज ,स्वाट ,एसओजी , सर्विलांस टीम व जिला आबकारी टीम द्वारा चुर्क तिराहे छपका पर मौजूद थे कि सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम गेंगुआर स्थित एक मकान के सामने खड़ी एक गाड़ी में नकली शराब बनाकर बेचने के लिए ले जाने की फिराक में है । उक्त सूचना पर मौके पर पहुंचे तो देखा गया कि दो व्यक्ति एक कार में अगली सीट पर बैठे थे। जिनके पास से गाड़ी मे पिछली सीट पर रखी दो पेटी अपमिश्रित शराब 90 सी.सी. बरामद हुई तथा बगल में स्थित घर के अन्दर जाकर देखा गया तो दो व्यक्ति एक कमरे मे बड़ी मात्रा में शराब बनाने का कार्य कर रहे है। जिनके पास से 560 लीटर स्प्रीट शराब को तीव्र करने के लिए यूरिया रंग सीसी, ढक्कन बरामद हुआ। पकड़े गये चारो व्यक्तियों ने अपना नाम इन्द्रजीत कुमार तिवारी पुत्र स्व0 विजय कुमार तिवारी निवासी गंगुवार थाना राबर्ट्सगंज उम्र करीब 35 वर्ष, विजय सोनकर उर्फ डब्बल पुत्र गुलाब सोनकर निवासी लोहरा थाना राबर्ट्सगंज उम्र करीब 25 वर्ष, अंकित कुमार जायसवाल पुत्र जयप्रकाश जायसवाल निवासी खटकरिया थाना अहरौरा मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष, संजीत कुमार तिवारी पुत्र स्व0 विजय कुमार तिवारी निवासी गेंगुवार थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष बताये । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 52/2022 धारा 419,420,467,468,471,272,273 भादवि व धारा 60/62/72 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0-53/2022 धारा 3/25 ।तउे ।बज पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग चार व्यक्ति मिलकर नकली शराब बनाकर बेचने का कारोबार करते हैं । चुनाव आ गया है शराब की काफी डिमाण्ड हो रही है अतः हम लोग इसी घर में शराब बनाकर इसी गाड़ी से बेचने के लिए जा रहे थे। यह मकान अकेले मे पड़ता है इधर कोई आता जाता नही है। इसमें कम लागत मे ज्यादा मुनाफा होता है उसको आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्त अंकित जायसवाल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपमिश्रित शराब बनाने वबेचने मे थाना घोरावल मे वांछित चल रहा है। जिस पर बीस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है।