135 विद्यार्थियों का किया गया वैक्सीनेशन

जौनपुर। किशोरों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्कूल कॉलेजों में कैंप लगाकर छात्र छात्राओं को कोरोना का टीका लगाया जा रहा हैं। मुंगराबादषाहपुर के कटरा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में कक्षा 9 से 12 तक के 15 से 18 वर्ष की उम्र के छात्र – छात्राओं का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यालय में कैंप लगाकर वैक्सीन का प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर के चिकित्सक की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मी, एनम शैल कुशवाहा, शिवम सिंह व उत्कर्ष जायसवाल समेत विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू व प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा की देखरेख में वैक्सीनेशन किया गया। विद्यालय में अवकाश के चलते छात्र छात्राओं को फोन से सूचना देकर विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने बुलाया था। मौजूद हुए बच्चो में वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। टीकाकरण लगवाने वाले बच्चो में वेदिका, कार्तिक, महक, आर्यन, अनुष्का, शंकर, पवन, आनंद, आशीष व आयरन समेत कुल 135 छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन हुआ। इस दौरान विद्यालय के स्टॉप रेखा देवी, रानी, परवेज, दयाशंकर व अली अहमद ने टीकाकरण सफल बनाने में सहयोग दिया।