आरिफ अल्वी ने बुर्जुग करदाता से मांगी माफी

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने 2,333 राशि के टैक्स रिफंड के लिए 15 महीने तक इंतजार करने के कारण हुई असुविधा के लिए एक 82 वर्षीय बुजुर्ग करदाता से माफी मांगी है।डॉन ने राष्ट्रपति के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति ने 82 साल के बुजुर्ग के साथ हुए र्दुव्यवहार करने को लेकर अल्वी ने संघीय राजस्व बोर्ड(एफबीआर) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस मामले में आपके सिर शर्म से झुक जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने एफबीआर के चेयरमैन को पूरे मामले में निर्णयकगणों में शामिल रहे सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।