राष्ट्रीय शिल्प मेला 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक आयोजित

प्रयागराज। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अन्तर्गत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज में राष्ट्रीय शिल्प मेला 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक शिल्प हाट सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में आयोजित की जा रही है। एनसीजेडसीसी के निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिल्प मेला का उद्घाटन आज सांय 5.00 बजे प्रयागराज के मण्डलायुक्त संजय गोयल द्वारा किया जाएगा। पूर्वान्ह 11.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक आयोजित इस राष्ट्रीय शिल्प मेले में भारत के पारम्परिक शिल्पों एवं व्यंजनों तथा शास्त्रीय उपशास्त्रीय गायन, वादन व नृत्य के साथ लोकगीत एवं लोकनृत्यों का 12 दिवसीय आयोजन है। मेले में सामिल होने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 10 रुपये का टिकट लेना होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय प्रतिदिन 5.30 से रात्रि 9.00 बजे तक है। आज शाय 5.30 बजे से लोकनृत्य की प्रस्तुती त्रिपुरा, म0प्र0, हरियाणा के कलाकारो द्वारा किया जाएगा।