श्रेयस अय्यर के शतक से भारत ने पहली पारी में बनाये 345 रन

कानपुर। श्रेयस अय्यर के पदार्पण मैच में ही शानदार शतक 105 रनों की सहायता से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 345 रन बनाये हैं। दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहले दिन के चार विकेट पर 258 रनों से आगे खेलना शुरु किया। दूसरे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और उसने पहले दिन के चार विकेट पर 258 रनों से आगे खेलते हुए लंच से पहले ही अपने बचे हुए विकेट गंवा दिये। रवींद्र जडेजा दूसरे दिन एक भी रन जोड़े बिना टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गये। जडेजा ने पहले दिन 112 गेंदों में 6 चौकों के साथ 50 रन बनाये थे। जडेजा के बाद उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी केवल 1 रन बनाकर साउदी का ही शिकार बने। सुबह के सत्र में अय्यर के अलावा अधिकांश रन आर अश्विन ने बनाये जिन्होंने 56 गेंद में 38 रन की पारी खेली इशांत शर्मा का विकेट गिरने के साथ ही भारतीय टीम की पारी समाप्त हो गयी। इशांत एजाज पटेल के 112वें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं भारत की ओर से अश्विन ने भी 38 रन बनाये ओर वह भी एजाज का ही शिकार बने। अक्षर पटेल तीन रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हुए।दूसरे दिन के खेल का आकर्षण श्रेयस की शतकीय पारी रही। अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट की पहली पारी में ही शतक बनाकर एक अहम उपलब्धि हासिल की है। वह डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के 16वें क्रिकेटर बन गए। इस सूची में लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम हैं। श्रेयस ने 171 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वह साउथी की गेंद पर विल यंग के हाथों कैच आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। साउदी के अलावा काइल जेमिसन ने तीन जबकि एजाज पटेल ने दो विकेट लिए। साउदी ने 27.4 ओवर में 69 रन देकर पांच विकेट लिये। अपना 80वां टेस्ट खेल रहे साउदी 13वीं बार यह कमाल कर चुके हैं।वहीं पहले दिन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की 52 रन की पारी भी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 26 रन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 35 रन बनाये थे जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 13 रन ही बना पाये।