कमिंस बने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान, स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया

सिडनी । टिम पैन के इस्तीफे के बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान बने हैं। अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को टीम का नया उप कप्तान बनाया गया है। कमिंस को पैन की जगह कप्तानी मिली है। इससे पहले पैन ने एक महिला सहकर्मी को अश्लील तस्वीरें और भद्दे संकेत भेजने के मामले में हुई जांच के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। यह 65 साल बाद पहला पहला अवसर है जब कोई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टीम का कप्तान बना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से साल 1956 में रेमंड लिंडवाल ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने एशेज सीरीज खेली जाएगी। वहीं उपकप्तान बनाये गये स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्‍तानी से हटा दिया गया था। स्मिथ पर तब एक साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था। वापसी के बाद वह बतौर बल्लेबाज खेल रहे थे हालांकि स्मिथ पर एक बार फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भरोसा जताया है। उप कप्तान बनने पर खुश हुए स्मिथ ने कहा कि मैं कमिंस की सहायत करने के लिए तैयार हूं। कमिंस और मैं काफी लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं , इसलिए हम एक दूसरे की शैली को जानते हैं। गौरतलब है कि कमिंस ऑस्ट्रेलिया तीनों प्रारुपों में से खेलते हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक 34 टेस्ट, 69 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। कमिंस टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर भी हैं। कमिंस के नाम टेस्ट में 164, वनडे में 111 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 42 विकेट दर्ज है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 1956 में लिंडवाल ने साल 1956 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी। लिंडवाल भी तेज गेंदबाज थे।