चैंपियंस लीग फुटबॉल के नॉकआउट चरण में पहुंचे मैनचेस्टर सिटी, रीयाल मैड्रिड और पीएसजी

लंदन । मैनचेस्टर सिटी और रीयाल मैड्रिड जीत के साथ ही चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में पहुंच गयी है पर एटलेटिको मैड्रिड का बाहर होना तय नजर आ रहा है। मैनचेस्टर ने सिटी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम को 2-1 से हराया। इस हार के बाद भी पीएसजी टीम टीम ग्रुप ए से नॉकआउट चरण में पहुंच गयी है। वहीं स्पेन की रीयाल मैड्रिड ने शेरिफ को 3-0 से हराकर अंतिम 16 में स्थान बनाया। रियल की ओर से डेविड अलाबा, टोनी क्रूस और करीम बेंजेमा ने दागे। ग्रुप डी से रीयाल के अलावा इंटर मिलान ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली है। उसने शख्तार डोनेस्क को 2-0 से हराया। वहीं यूरोपीय चैंपियन इंटर मिलान करीब एक दशक के बाद अंतिम 16 में पहुंची है। इसके अलावा पेड्रो गोंजालेज के दो गोल की सहायता से पुर्तगाल की स्पोर्टिंग लिस्बन ने नेबोरुसिया डोर्टमंड को 3-1 से हराकर नॉकआउट में जगह बनायी। स्पोर्टिंग को ग्रुप सी में सितंबर में एजाक्स और डोर्टमंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था पर लगातार तीन जीत से स्पोर्टिंग अंतिम 16 में पहुंच गयी। एजाक्स ने इस ग्रुप से पहले ही नॉकआउट में जगह बना ली है। एजाक्स और लिवरपूल ने अपने अपने ग्रुप में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। एजाक्स ने सेबेस्टियन हालेर के दो गोल की मदद से बेसिकतास को 2-1 से हराया जबकि लिवरपूल ने ग्रुप बी में पोर्तो को 2-0 से हराया। लिवरपूल ने अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर कायम पोर्तो पर 10 अंक की बढ़त बनायी है।