सोने में तेजी, चांदी में ‎गिरावट

नई ‎दिल्ली । सोने की कीमत में कारोबार के आ‎खिरी ‎दिन शुक्रवार को एक बार फिर तेजी नजर आ रही है जबकि चांदी कीमत में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.61 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं चांदी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं। बाजार के जानकारों का कहना है ‎कि शादियों का सीजन जारी है, ऐसे में सोना चांदी की कीमत बढ़ जाती है जिससे इसकी कीमत को समर्थन मिलता है। यदि पीली धातु की कीमत पर गौर करें तो ये एक बार फिर धीरे धीरे 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव की ओर बढ़ रहा है। अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 47,710 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, वहीं दूसरी ओर चांदी 0.05 फीसदी फिसल चुकी है। सप्ताह के कारोबार के आ‎ख्रिरी दिन एक किलो चांदी की कीमत 63,117 रुपए है। गुरुवार को बाजार में धातुओं की कीमत पर नजर डालें तो मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में 25 नवंबर को सोने का भाव 137 रुपए की तेजी के साथ 47,575 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने का भाव 137 रुपए की तेजी के साथ 47,575 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।