ईवीएम, बीबीपैट का प्रशिक्षण लें मतदाता

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित ईवीएम, बीबीपैट जागरूकता, प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम महिला मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन में वोट डालेंगे। जिसमें वीवीपैट से जिस प्रत्याशी को वोट दिया होगा उसकी पर्ची निकलेगी। जिसमें कोई किसी प्रकार की समस्या या शंका न रहे। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं। 26 नवंबर से एलईडी वैन के माध्यम से भी गांवों में मतदान केंद्र पर पहुंचकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालय सहित तहसीलों में प्रारंभ होकर चुनाव की घोषणा के पूर्व तक प्रतिदिन चलेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि मतदाता प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें। ईवीएम मशीन चलाने की जानकारी लें।